Bengaluru Cafe Blast Case: एनआईए ने तमिलनाडु में दो स्थानों पर की छापेमारी
Photo- ANI

चेन्नई, 5 मार्च : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तमिलनाडु में दो स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ये छापेमारी चेन्नई और कुड्डालोर में की जा रही है. एनआईए सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि तमिलनाडु और कर्नाटक समेत देश के कई अन्य स्थानों पर सुबह छापेमारी शुरू हुई. एनआईए इस जानकारी के बाद जांच कर रही है कि लश्कर-ए-तैयबा के दक्षिण भारतीय कमांडर थडियानटविडा नसीर ने बेंगलुरु सेंट्रल जेल में कुछ युवाओं को प्रशिक्षित किया था और उनमें से कई अब जेल से बाहर हैं. यह भी पढ़ें : Telangana Fire: तेलंगाना के मेडचल मलकजगिरी में कीटनाशक गोदाम में लगी भीषण आग, देखें भयावह VIDEO

एनआईए सूत्रों के मुताबिक, रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच इन युवाओं पर केंद्रित है और इनमें से कुछ के तार तमिलनाडु के कुड्डालोर और चेन्नई से जुड़े हुए हैं. 1 मार्च को बेंगलुरु के आईटी हब व्हाइटफील्ड में रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ था. इसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए थे.