Video: कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जमीन धंसने की वजह से कई घर अब तक ढह गए है. महाराष्ट्र के भुसावल में एक दो माले का घर बारिश के कारण ताश की पत्तों की तरह गिर गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जलगांव जिले के भुसावल में साई चंद्रनगर में एक पक्का मकान बारिश के कारण गिर गया. आसपास खड़े लोग और घर के मालिक देखते रह गए और इतना बड़ा मकान गिर गया. जानकारी के मुताबिक़ घर के गिरने से पहले ही इस घर में रहनेवाले तीन परिवार के लोग घर से बाहर आ गए थे. जिसके कारण इनकी जान बच पाई. ये भी पढ़े :Stone Pelting On Moving Train: चलती ट्रेन पर की पत्थरबाजी, भुसावल-नंदुरबार पैसेंजर ट्रेन की घटना, आरपीएफ पुलिस ने किया मामला दर्ज-Video
भरभराकर ताश के पत्तों की तरह गिरा बड़ा मकान
#Watch: Heavy rains in #Maharashtra causes 3 adjacent 2-storey houses to collapse in #Bhusaval. No causalities reported so far.#Rain #Monsoon #Viral #Trending #BuildingCollapse pic.twitter.com/iYNobWeP9Q
— Mirror Now (@MirrorNow) August 26, 2024
बताया जा रहा है की घर रविवार दोपहर में ढाई बजे गिरा. इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. शहर के साईचंद्र नगर में ये दो माले का घर था, इस घर में दरारें पड़ने लगी थी. जिसके कारण नगर पालिका ने घर में रहनेवाले लोगों को जल्द से जल्द घर खाली करने के लिए कहा था, जिसके बाद सभी लोगों ने घर खाली कर दिया था. इसी तरह की घटना उत्तरप्रदेश के कौशांबी में भी सामने आई थी. जहां एक किसान का घर गिरकर कुएं में समा गया था.













QuickLY