अप्रैल महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है. जहां तक मई की बात करें तो इस वर्ष मई माह भी कई दिन बैंक बंद रहेंगे. स्कूल-कॉलेज की ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण अधिकांश परिवार हिल स्टेशन की ओर निकलेंगे. ऐसे में हॉलीडे ट्रिप, स्कूल-कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया में अच्छा खासा पैसा खर्च होता है. इस आधार पर मई माह के बैंक अवकाश से आपका परिचित होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आप लेन-देन संबंधी कार्य समय पर बिना किसी बाधाओं के निपटा कर निश्चिंत हो सकते हैं. यह भी पढ़ें: International Dance Day 2023: कब है अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस? जानें इसका महत्व, इतिहास एवं भारतीय नृत्य-कला का प्राचीनतम स्वरूप!
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने मई माह के लिए जो बैंक अवकाश की सूची जारी की है, उसके अनुसार कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें पहले और चौथे शनिवार के साथ चार रविवार के बैंक अवकाश भी शामिल हैं. यहां मई माह के बैंक अवकाश की पूरी सूची दी जा रही है. उम्मीद है ये सूची आपके बैंकिंग संबंधी कामकाज में काफी सहायक साबित होंगी. तो आइये जानें कब किस-किस उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि बैंकों को राज्यों और क्षेत्रों के अवकाश के अनुसार भी बंद किया जा सकता है.
मई महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
01 मई 2023, सोमवार, महाराष्ट्र दिवस एवं मजदूर दिवस
05 मई 2023, शुक्रवार, बुद्ध पूर्णिमा
07 मई 2023, रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)
09 मई 2023, मंगलवार, रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती (केवल पश्चिम बंगाल में)
13 मई, 2023, शनिवार, (महीने का दूसरा शनिवार)
14 मई, 2023, रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)
16 मई, 2023, मंगलवार, सिक्किम दिवस, (केवल सिक्किम में)
21 मई, 2023, रविवार, (साप्ताहिक अवकाश)
22 मई, 2023, सोमवार, महाराणा प्रताप जयंती (गुजरात, हरियाणा, हि प्र, पंजाब, राजस्थान)
24 मई, 2023, बुधवार, काजी नजरूल इस्लाम जयंती (केवल त्रिपुरा)
27 मई, 2023, शनिवार (माह का चौथा शनिवार)
28 मई, 2023 रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
मई माह में बैंकों में कुल 12 दिनों का अवकाश रहेगा, लेकिन ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं हमेशा की तरह जारी रहेंगी. एटीएम मशीनें भी काम करेंगी, बस बैंक ग्राहक भौतिक रूप से बैंक कार्यालय से जमा और निकासी नहीं कर पाएंगे. नये नियमों के मुताबिक इंटरनेट सेवा के तहत बैंकिंग कार्य मसलन एफडी, आरडी एवं अन्य बैंकिंग खातों के लेने-देन किये जा सकते हैं.