Noida Bangladeshi Arrested: नोएडा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां थाना सेक्टर-126 की पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम आसिफ शेख बताया गया है, जो मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है. वह फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत में दाखिल हुआ था. पुलिस ने बताया कि आरोपी नोएडा के बख्तावरपुर गांव में एक PG (पेइंग गेस्ट हाउस) चला रहा था और खुद को भारतीय नागरिक बताकर वहां रह रहा था.
पुलिस ने उसके पास से दो फर्जी आधार कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की फोटोकॉपी, दो मोबाइल फोन और बांग्लादेश का जन्म प्रमाण पत्र बरामद किया है.
ये भी पढें: नोएडा : अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
नोएडा में अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार
पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने जानकारी दी कि बीती रात उप निरीक्षक अजीत कुमार सिंह क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बख्तावरपुर गांव के पास खड़ा है और वह विदेशी भाषा में बात कर रहा है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में घुसा था. पहले वह पुणे गया जहां उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाया. इसके बाद इंदिरापुरम में एक जन सुविधा केंद्र संचालक की मदद से दूसरा फर्जी आधार कार्ड भी तैयार करवा लिया.
इन दस्तावेजों के आधार पर उसने नोएडा के बख्तावरपुर गांव में एक स्थानीय व्यक्ति से संपर्क कर PG हाउस शुरू किया.
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी का भाई 2018 में गाजियाबाद पुलिस द्वारा अवैध प्रवास के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इतना ही नहीं, आसिफ अपनी बहन आसमा को भी अवैध तरीके से भारत लाने की योजना बना रहा था. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
खुफिया एजेंसियां भी इस मामले में एक्टिव हो गई हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची जा रही है.
अवैध बांग्लादेशियों पर कार्रवाई जारी
दिल्ली-एनसीआर में पहले भी कई बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रहने के मामलों में पकड़े जा चुके हैं. इस तरह की घटनाओं के बढ़ने से अब पुलिस और प्रशासन ने विशेष अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि ऐसे घुसपैठियों की पहचान की जा सके और उन्हें डिपोर्ट किया जा सके.













QuickLY