देश की खबरें | नोएडा : अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 16 जून नोएडा पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार रात सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में बख्तावरपुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान आसिफ शेख के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी से खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार आसिफ ने पहले खुद को बख्तावरपुर का निवासी बताया था।

थाना प्रभारी भूपेंद्र बालयान ने कहा, ‘‘लेकिन, जांच में पता चला कि वह मूलरूप से बांग्लादेश का निवासी है। उसने अवैध तरीके से सीमा पार करके भारत में प्रवेश किया और सबसे पहले महाराष्ट्र के पुणे गया जहां से एक फर्जी आधार कार्ड बनवाकर देश में रहने लगा। इसके बाद वह गाजियाबाद आया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गाजियाबाद में भी एक जन सुविधा केंद्र से उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाया, जिसमें उसने अपना पता इंदिरापुरम का लिखवाया। बाद में नोएडा के बख्तावरपुर गांव में आकर ‘पीजी (पेइंग गेस्ट)’ का संचालन करने लगा।’’

बालयान ने बताया कि उसके पास से दो मोबाइल फोन, फर्जी तरीके से बनाए गए दो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट की प्रति, बांग्लादेश के जन्म प्रमाणपत्र की प्रति बरामद हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और खुफिया एजेंसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं तथा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधि में तो संलिप्त नहीं है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)