Bangladesh Road Accident: बांग्लादेश में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस फिसलकर तालाब में गिरी, 17 लोगों की मौत, 45 घायल
Road Accident (Photo: PTI)

ढाका, 23 जुलाई: बांग्लादेश के झालोकाटी जिले में एक यात्री बस के सड़क से फिसलकर तालाब में गिर जाने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 45 अन्य घायल हो गए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. जिले के पुलिस प्रमुख मुहम्मद अफरुजुल हक तुतुल ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, शनिवार को यात्री बस राजधानी ढाका से लगभग 200 किमी दक्षिण में सड़क किनारे जलाशय में गिर गई, जिससे 13 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें: डॉक्टरों को लगा था कि महिला है ओवरवेट, टेस्ट के बाद हुआ शॉकिंग खुलासा, अंडाशय से निकला 9 किलो का सिस्ट

अधिकारी ने कहा, सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों और क्लीनिकों में ले जाया गया, जहां चार और लोगों की मौत हो गई. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ घायल यात्रियों को गंभीर स्थिति में बचा लिया गया है. अधिकारी के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे जलाशय में गिर गया.