हल्द्वानी, 20 फरवरी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में पिछले दिनों हुई हिंसा के मामले में पुलिस को सोमवार को एक और कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने और 10 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. इनके पास से 2 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए 10 उपद्रवियों में 2 वांटेड भी शामिल हैं, जिनके नाम तसलीम और वसीम हैं. इन 2 वांटेड अपराधियों के गिरफ्तार होने के बाद अब तक कुल 5 वांटेड अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई करने वाले अरबाज को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए उपद्रवियों की संख्या अब 68 हो गई है. यह भी पढ़ें : Karnataka: अपमानजनक पोस्ट विवाद में एसआई के निलंबन की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने डीसी कार्यालय को घेरा
नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि हल्द्वानी हिंसा मामले में सोमवार को 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. दो मुख्य आरोपी तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है. मास्टरमाइंड अब्दुल और उसका बेटा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.