हल्द्वानी, उत्तराखंड: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लैंडस्लाइडिंग और बारिश ने तबाही मचा दी है. अब उत्तराखंड ( Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) से नैनीताल जा रही एक स्वास्थ विभाग की टीम की कार पर अचानक पहाड़ से एक बड़ा सा पत्थर आकर गिरा. ये पत्थर कार के सामने के बोनट पर आकर गिरा. इस हादसे में कार के भीतर सवार लोगों की बाल बाल जान बच गई. कुछ लोगों को चोटें आई है और उन्हें हॉस्पिटल (Hospital) में एडमिट करवाया गया है. गनीमत रही की इस हादसे में किसी जनहानि नहीं हुई. बताया जा रहा है की आमपड़ाव क्षेत्र से गुजरते समय पहाड़ से अचानक एक विशालकाय पत्थर कार के बोनट पर आकर गिरा.
जिसके कारण कार क्षतिग्रस्त हो गई . इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @newsnetmzn नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nainital Accident: उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा, वाहन के खाई में गिरने से 8 लोगों की मौत
कार पर गिरा विशालकाय पत्थर
#Haldwani हरिद्वार से नैनीताल हाईकोर्ट जा रहे हेल्थ अफसरों की गाड़ी पर पहाड़ से मोटा पत्थर बोल्डर गिरा। pic.twitter.com/pWgwYKOg3t
— News & Features Network (@newsnetmzn) September 2, 2025
बाल बाल बची कार सवारों की जान
इस कार में हरिद्वार स्थित ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज (Rishikul Ayurveda College) के डॉ. नरेश चौधरी, जिला स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुभाष कुमार और श्याम कुमार सवार थे.तीनों को तुरंत हल्द्वानी बेस हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
नैनीताल के हाईकोर्ट जा रहे थे कार सवार
जानकारी के मुताबुक कार में सवार स्वास्थ विभाग की टीम नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) जा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया.













QuickLY