नई दिल्ली, 11 जुलाई: दुनिया भर में मुसलमानों द्वारा मनाए जाने वाले दो प्रमुख त्योहारों में से एक बकरा ईद (Bakra Eid) जिसे देश में बकरीद (Bakrid), ईद अल-अधा (Eid al-Adha) और ईद-उल-जुहा नाम से भी जाना जाता है का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि केरल (Kerala) में चांद दिख गया है और अब प्रदेश में 21 जुलाई को बकरीद मनाई जाएगी.
बता दें कि ईद अल-अधा का त्यौहार पैगंबर इब्राहिम (अब्राहम) की इच्छानुसार उनके बेटे को अल्लाह की आज्ञानुसार बलिदान करने के तौर पर मनाया जाता है. पैगंबर इब्राहिम की श्रद्धा के अनुसार, आर्थिक रूप से सम्पन्न मुसलमान अगर एक बकरे की बलि करता है तो उसके मांस के एक हिस्से को गरीबों में बांटना आवश्यक माना जाता है. ताकि बकरीद का त्यौहार खुद के साथ-साथ नाते-रिश्तेदार और गरीब लोग समान रूप से मना सकें.
यह भी पढ़ें- Bakra Eid 2021 Date in India: भारत में ईद अल-अधा कब मनाई जाएगी? जानें संभावित तिथियां!
तीन हिस्से में बांटा जाता है कुर्बानी का गोश्त:
गौरतलब हो कि बकरीद पर कुर्बान किए गए जानवर के गोश्त को तीन हिस्सों में बाटां जाता है. जिसमें से एक हिस्सा अपने परिवार के लिए, दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीब और जरूरतमंद लोगों को दिया जाता है. बकरीद के दिन सारे मुसलमान भाई जमात और नमाज के बाद सारी दुनिया की सलामती के लिए दुआ करते हैं.