देहरादून: कोरोना संकट (Corona Crisis) के चलते भले ही श्रद्धालु इस साल चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) नहीं पहुंच पा रहे हैं, लेकिन देश के किसी भी कोने में रहने वाले श्रद्धालु अब देवभूमि उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के पंच बदरी प्रसादम (Panch Badri Prasadam) को आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. भक्त ऑनलाइन बद्रीनाथ के पंच प्रसादम को प्राप्त कर सकें, इसके लिए चमोली जिला प्रशासन (Chamoli District Administration) ने अमेजन कंपनी (Amazon) से करार किया है. बद्रीनाथ धाम के पंच बदरी प्रसादम में श्रद्धालुओं को सरस्वती नदी का जल, बद्रीश तुलसी, हर्बल धूप, बदरी गाय का घी, हिमालयन गुलाब जल और बदरी का सिक्का इत्यादि शामिल होगा. इन सारी चीजों को एक खूबसूरत बैग और बॉक्स में पैक किया गया है.
बताया जा रहा है कि प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को बद्रीश तुलसी भेजी जाएगी, जिसे बद्रीकाश्रम क्षेत्र में देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. भगवान बद्रीनारायण की पूजा और आरती में इसी तुलसी को अर्पित किया जाता है. इतना ही नहीं बद्रीश तुलसी से ही भगवान बद्रीनारायण का श्रृंगार भी किया जाता है. यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2020 from July 1: जुलाई की 1 तारीख से शुरू होगी चारधाम यात्रा, सिर्फ उत्तराखंड के लोग ही कर सकेंगे दर्शन
प्रसाद में उपलब्ध सरस्वती नदी के जल को माणा गांव स्थित भीम पुल के पास से लाया जाता है, जहां से आगे बढ़ते हुए सरस्वती नदी अलकनंदा में जाकर मिल जाती हैं. इसके साथ बद्रीनाथ का जो सिक्का श्रद्धालुओं को दिया जा रहा है, उसे एक तरह से भगवान बद्रीनाथ का शिलालेख माना जाता है. प्रसाद दो रूपों में उपलब्ध है, जूट बॉक्स में पैक किए गए प्रसाद की कीमत 372 रुपए बताई जा रही है, जबकि एक सुंदर बॉक्स में पैक किए गए प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं को 322 रुपए देने होंगे.
बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस बार देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम पहुंचने में असमर्थ हैं, लिहाजा उन तक घर बैठे बद्रीनाथ धाम के प्रसाद को ऑनलाइन माध्यम से पहुंचाने के लिए ही अमेजन कंपनी से करार किया गया है. पंच बदरी प्रसादम बैग के जरिए श्रद्धालुओं को इस धाम के महात्म्य से भी रूबरू कराने का प्रयास किया गया है, ताकि यहां तीर्थाटन के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके.
वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच केदारनाथ मंदिर ने हिलांश श्री केदारनाथ प्रसादम की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है. प्रसाद को onlineprasad.com से ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. प्रसाद के हर पैक के लिए भक्त को शिपिंग शुल्क सहित 451 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा.