नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के बाद भी ऑटो सेक्टर (Auto Sector) मंदी (Recession) के दौर से उबर नहीं पाया है. लगातार ग्यारहवें महीने भी वाहनों की बिक्री घटी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार सितंबर महीने में पिछले साल की तुलना में घरेलू स्तर पर वाहनों की बिक्री 22.41% कम हुई है. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि सुधार के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र के साथ बातचीत चल रही है.
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार घरेलू बाजार में सितंबर 2018 में कुल 2,584,062 इकाइयों की बिक्री की तुलना में कुल घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री 22.41% घटकर 2,00,4932 इकाई रही. जबकि यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर महीने में 23.69 प्रतिशत गिरकर 2,23,317 इकाइयों पर आ गई है. पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी.
Society of Indian Manufacturers (SIAM): Total domestic automobile sales down by 22.41% at 2,00,4932 units as compared to September 2018 sales of 2,584,062 units. pic.twitter.com/Vif4VdYCx7
— ANI (@ANI) October 11, 2019
सियाम के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह के दौरान कारों की घरेलू बिक्री सितंबर 2018 की 1,97,124 इकाइयों की तुलना में 33.40 प्रतिशत गिरकर 1,31,281 इकाइयों पर आ गई. इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल की 13,60,415 इकाइयों की तुलना में 23.29 प्रतिशत कम होकर 10,43,624 इकाइयों पर आ गई.
वहीं सितंबर के दौरान दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 22.09 प्रतिशत गिरकर 16,56,774 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 21,26,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. सियाम ने कहा कि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 39.06 प्रतिशत गिरकर 58,419 इकाइयों पर आ गई. पिछले साल सितंबर में 95,870 व्यावसायिक वाहनों की बिक्री हुई थी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं पूरे देश के ऑटोमोबाइल क्षेत्र के साथ बातचीत जारी है. अब तक दिल्ली में दो बार बैठक हो चुकी है. उन्होंने आगे कहा कि डिमांड बढ़ाने के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए उपभोक्ता मांग को पुनर्जीवित नहीं किया गया है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र की हर मांग पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार हूं.