1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, यहां जानें किस काम के लिए आपको कितनी जेब ढीली करनी पड़ेगी
X @Pixabay.com

ATM withdrawals new charges : अगर आप अक्सर एटीएम (ATM) से पैसे निकालते हैं, तो 1 मई 2025 से आपकी जेब पर बोझ बढ़ जाएगा. दरअसल भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने एटीएम से नकद निकासी पर शुल्क बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. 1 मई 2025 से अगर आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, या बैलेंस चेक करते हैं, तो आपको पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा.

यह बढ़ोतरी एनपीसीआई (National Payments Corporation of India) के प्रस्ताव पर आधारित है, जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने मंजूरी दी है. व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटरों (White-label ATM operators) ने बढ़े हुए शुल्क की मांग की थी, क्योंकि पुराने शुल्क का भुगतान करना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, खासकर बढ़ती ऑपरेशनल लागत के कारण यह और मुश्किल हो रहा था.

इन एटीएम ऑपरेटरों का कहना है कि, पुराने शुल्क के चलते उन्हें अपनी सेवाओं को बनाए रखना और सुधारना चुनौतीपूर्ण हो रहा था, इसीलिए उन्होंने शुल्क में वृद्धि की मांग की थी. RBI ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसके बाद 1 मई 2025 से एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ जाएगा.

इतनी देनी होगी एटीएम इंटरचेंज फीस (ATM Interchange Fees)

RBI ने ATM Interchange Fees में बदलाव का ऐलान किया है, जो 1 मई 2025 से लागू होगा. इस फैसले के बाद, अब कैश निकालने के लिए ग्राहकों को इंटरचेंज फीस 17 रुपये से बढ़कर 19 रुपये देनी होगी. वहीं, एटीएम से अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए फीस 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो जाएगी.

यह शुल्क तब लागू होगा, जब आप अपने बैंक के एटीएम से बाहर दूसरे बैंक के एटीएम से लेन-देन करेंगे और आपकी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म हो जाएगी. मेट्रो शहरों में यह लिमिट 5 ट्रांजैक्शंस और नॉन-मेट्रो शहरों में 3 ट्रांजैक्शंस तक होती है. इसके बाद, आपको बढ़े हुए शुल्क का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े-Bank Holiday on 31st March 2025? क्या 31 मार्च को खुले रहेंगे सभी बैंक, जानें क्या कहा RBI ने

किस पर पड़ेगा असर?

इस बढ़ी हुई एटीएम शुल्क का सबसे ज्यादा असर छोटे बैंकों पर पड़ सकता है, क्योंकि उनके पास सीमित एटीएम इंफ्रास्ट्रक्चर होता है, और वह अक्सर अन्य बैंकों के एटीएम नेटवर्क पर ज्यादा निर्भर होते हैं. ऐसे में, यह बढ़ा हुआ शुल्क सीधे ग्राहकों पर प्रभाव डालेगा, खासकर उन ग्राहकों पर जो अक्सर दूसरे बैंकों के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं.

इस बढ़ोतरी के बाद, एटीएम का बार-बार इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए यह बेहतर होगा कि, वह अपने बैंक के एटीएम का ही इस्तेमाल करें या फिर डिजिटल पेमेंट्स के माध्यम से अतिरिक्त शुल्क से बचें.