ATM Charge New Rule 2025: एटीएम से कैश निकालना होगा महंगा, 1 मई से हर ट्रांजेक्शन पर देने होंगे ₹23; जानिए नए नियम की जरूरी बातें
(Photo Credits ANI)

ATM Charge New Rule 2025: अगर आप बार-बार ATM से पैसे निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने ATM से कैश निकालने के नियमों में बदलाव किया है. 1 मई 2025 से लागू होने वाले नए नियम के तहत, जो लोग अपने फ्री लिमिट से ज्यादा बार ATM से पैसे निकालेंगे, उन्हें अब हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर ₹23 देने होंगे. पहले ये चार्ज ₹21 था, जो अब बढ़ा दिया गया है. अब आपको यह जानना जरूरी है कि आपकी फ्री लिमिट क्या है. अपने बैंक के ATM से महीने में 5 बार तक ट्रांजेक्शन फ्री है. इसमें कैश निकालने के साथ-साथ बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट जैसे गैर-नकद लेन-देन भी शामिल हैं.

अगर आप मेट्रो शहर में हैं और दूसरे बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो महीने में 3 बार तक ट्रांजेक्शन फ्री हैं. वहीं, गैर-मेट्रो शहरों में यह लिमिट 5 ट्रांजेक्शन की है.

ये भी पढें: ATM Charges Hike: एटीएम से पैसे निकालना 1 मई से होगा महंगा, RBI ने दी ‘विथड्रॉ चार्ज’ बढ़ाने की मंजूरी, जानें कितना देना होगा शुल्क

ATM से जुड़ी जरूरी बातें

ATM से पैसे निकालने या बैलेंस चेक जैसी सुविधाओं पर बैंक एक निश्चित संख्या तक फ्री सेवा देते हैं. उसके बाद हर बार इस्तेमाल करने पर चार्ज देना पड़ता है. ये नियम सभी बैंकों के सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स पर लागू होते हैं. यानी SBI हो या HDFC या कोई और बैंक, सब पर ये नियम लागू होगा.

RBI ने क्यों बढ़ाया चार्ज?

RBI ने बताया कि ATM की देखरेख, सुरक्षा और संचालन की लागत बढ़ गई है. बैंकों को इन खर्चों को पूरा करने में मदद देने और ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए ये बढ़ोतरी जरूरी थी. ₹2 का ये अंतर भले छोटा लगे, लेकिन अगर कोई हर महीने 10-12 बार अतिरिक्त ट्रांजेक्शन करता है, तो उसके लिए ये खर्चा बढ़ सकता है.

ग्राहकों पर क्या असर होगा?

जो लोग महीने में कई बार पैसे निकालते हैं, उन्हें अब ज़्यादा सावधानी बरतनी होगी. हर छोटी जरूरत के लिए बार-बार ATM ना जाएं. डिजिटल पेमेंट जैसे UPI या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का ज्यादा इस्तेमाल करें. इससे आप चार्ज से बच सकते हैं और समय भी बचा सकते हैं.

1 मई 2025 से ATM से पैसे निकालना थोड़ा महंगा होने जा रहा है. फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजेक्शन पर ₹23 देने होंगे. इसलिए अब स्मार्ट प्लानिंग करें, ATM का इस्तेमाल सोच-समझकर करें और फालतू के चार्ज से बचें.