Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, सदैव अटल समाधि स्थल पर राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary 2020: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Punyatithi) की आज पुण्यतिथि है और इस अवसर पर देश उन्हें नमन कर रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी (Former PM Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत कई दिग्गज नेताओं ने 'सदैव अटल' (Sadaiv Atal) समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की.

समाधि स्थल पर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के अलावा पीएम मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद करते हुए ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है. अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन.

देखें वीडियो-

देखें तस्वीरें-

गौरतलब है कि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है. बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में से एक अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था. दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली थी. वाजपेयी भारतीय संसद के भीतर और बाहर अपने दमदार भाषणों के लिए जाने जाते थे.