Kochi: कोच्चि एयरपोर्ट पर उस समय हडकंप मच गया, जिस समय एक एक यात्री ने सीआईएसएफ के जवानों से कहा ,' क्या मेरी बैग में बम है', इसके बाद जवानों ने कार्रवाई करते हुए यात्री को गिरफ्तार कर लिया और उसको पुलिस के हवाले कर दिया.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की ,' ये घटना एयर इंडिया की फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले हुई. प्लेन कोच्चि से मुंबई जा रहा था. जिस यात्री ने बम की धमकी दी थी, उसका नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. इस शख्स ने एयरपोर्ट पर एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम चेकपॉइंट पर सीआईएसएफ के जवानों से पूछा था की ,' क्या मेरे बैग में बम है. ये भी पढ़े :Cochin Airport Receives Bomb Threat: कोच्चि हवाई अड्डे पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी, पकड़ा गया संदिग्ध यात्री
कोच्चि एयरपोर्ट ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया की प्री-एम्बार्केशन जांच के दौरान यात्री मनोज कुमार ने सीआईएसएफ से पूछा की ,' क्या मेरे बैग में कोई बम है ? इस बयान ने सभी की चिंता बढ़ा दी थी और एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी टीम तुरंत अलर्ट मोड़ पर आई. बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड ने यात्री के केबिन और उसकी बैग की तलाशी ली और उसकी जांच की. अधिकारियों के मुताबिक़ यात्री को पुलिस के हवाले किया गया है.
कुछ दिनों में स्कुल, हॉस्पिटल और एयरपोर्ट पर बम की धमकियां मिलने के कई मामले सामने आएं है. ज्यादातर बम की ऐसी खबरें फर्जी होती है. जितनी बार पुलिस ने यहां जांच की , उन्हें कुछ नहीं मिला.