पूर्वोत्तर और बिहार के कुछ हिस्सों में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है. असम (Assam) में बाढ़ के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहीं बिहार (Bihar) में नदियों के उफान भरी नदियों से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं सैलाब की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. इसके अलावा करीब 70 लाख लोग प्रभावित हैं. असम में सोमवार को रेड अलर्ट का ऐलान कर दिया गया. लगातार हो बारिश के चलते असम के करीब 43 लाख लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मूसलाधार बारिश के हजारों इमारतों को नुकसान हुआ जबकि कई इमारतें धराशाही हो गई हैं. बाढ़ के चलते हज़ारों गांव का संपर्क टूट गया है.
असम में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बारपेटा है. यहां बाढ़ की वजह से 7.35 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. इसके अलावा मोरीगांव, ग्वालपाड़ा, नगांव और हैलाकांडी जिले भी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
90 फीसदी तक डूबा काजीरंगा नेशनल पार्क
काजीरंगा नेशनल पार्क का 90 फीसदी हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park) में पिछले दो दिनों में बाढ़ से 17 जानवरों की मौत हो गई है. कई जानवरों को पार्क से बाहर निकलते देखा गया. जानवर जहां-तहां फंसे हुए हैं. बाढ़ में फंसे जानवरों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं ब्रह्मपुत्र नदी के जल स्तर के बढ़ने से राज्य की राजधानी गुवाहाटी के डूबने की भी आशंका बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में हालात भयावह: भारी बारिश से कमला नदी उफान पर, दरभंगा के कई गांवों में बाढ़
Assam: 90 percent of #Kaziranga under water. #AssamFloods
Report: Manas Pratim pic.twitter.com/meqwXmi748
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 15, 2019
बिहार के 12 जिले पानी-पानी
वहीं पिछले दो हफ्ते से नेपाल और बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र में भारी बारिश होने के कारण नदियों के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है. उत्तर बिहार के कई जिलों अररिया, किशनगंज, फारबिसगंज, पुर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, कटिहार में बाढ़ का पानी घुस गया है. बिहार के 12 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन इलाकों में पानी भरने से अब लोगों की हिम्मत जवाब देने लगी है. सीमा पार नेपाल में भी भारी बारिश के चलते राज्य पर दोहरी मार पड़ गई है. राज्य के 12 जिलों में आई बाढ़ की वजह से 25.66 लाख लोग प्रभावित हैं.