बिहार (Bihar) में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. मूसलाधार बारिश ने बिहार के ज्यादातर शहरों को पानी-पानी कर दिया है. भारी बारिश से बिहार में बहनेवाली नदियों में पानी तेज उफान से बढ़ रहा है. सूबे के दर्जनभर से ज्यादा जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों का घर-द्वार सब बाढ़ में डूब चुके हैं. दरभंगा (Darbhanga)और मधुबनी (Madhubani) में हालात बहुत ही खराब हैं. इसके अलावा शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, अररिया, किशनगंज, सुपौल और मुजफ्फरपुर भी बाढ़ की चपेट में हैं. कमला नदी समेत कई नदियां अपना विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं, बाढ़ से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, राज्य के छह जिले बाढ़ से प्रभावित हैं, जहां राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. राज्य में प्रमुख नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है, जिससे नए क्षेत्रों में बाढ़ के पानी के घुसने की आशंका है.
Bihar: Water level of Kamala River rises following heavy rainfall in the area; several villages in Darbhanga flooded. (14.07.2019) pic.twitter.com/y0LElIGVX1
— ANI (@ANI) July 15, 2019
बिहार के साथ नेपाल में हो रही बारिश के कारण राज्य में नदियों को जलस्तर और बढ़ता जा रहा है. राज्य की प्रमुख नदियां रविवार को कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को बाढ़ क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है. उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित इलाकों को सर्वे किया. इसके साथ ही उन्होंने सर्वे के बाद इलाकों में बाढ़ बचाव कार्य को तेज करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में अधिक से अधिक रिलीफ कैंप खोले जाएं. रेस्क्यू ऑपरेशन में और गति लाया जाए. वहीं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार में हालात खराब हुए हैं. सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है. अधिकरियों को सतर्क रहने का निर्देश दिए गए हैं.