असम में भूस्खलन से 20 लोगों की मौत, कई घायल- राहत बचाव कार्य जारी
असम में लैंड स्लाइड (Photo Credits ANI)

दिसपु: असम में पिछले हफ्ते से कई इलाकों में तेज बारिश हो रही हैं. इस बारिश की वजह से राज्य में मंगलवार को लैंड स्लाइड की घटना घटित हुई हैं. खबरों के अनुसार यह घटना असम के चाचर, हैलाकांडी और करीमगंज जिले में हुई हैं. जिस घटना में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी हैं. वहीं इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. हादसे के बाद घटना स्थल पर राहत बचाव काम चालू हैं.

खबरों की माने तो मरने वालों में बूढ़े, जवान के साथ बच्चे भी शामिल हैं. जिनकी इस घटना में जान गई हैं. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को रेस्क्यू बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. ताकि यदि मलबे में को फसा हो तो उसे बचाया जा सके. यह भी पढ़े:  North India Rain Alert: दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज और तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

असम में भूस्खलन से 20 लोगों की मौत:

घटना पर सीएम सर्बानंद सोनवाल ने जताया दुःख:

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते 21 जिलों के कुल 9 लाख लोग प्रभावित हैं. राज्य के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हैं. जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर जाने से कई रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं राज्य में तेज बारिश और जल जमाव की स्तिथ पैदा होने से भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं. असम में पहली ही बारिश में लैंड स्लाइड की घटना होने से राज्य की चिंता बढ़ा दी हैं.