देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार सुबह अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. भूंकप का केंद्र साउथ वेस्ट चांगलांग (Changlang) में रहा. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS)के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.4 रही. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक इन भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई भी खबर नहीं आई है.
बता दें इससे पहले अक्टूबर महीने में मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. जिससे लोगों में दहशत फैल गई थी. नेशनल सेंटर फॉर साइस्मॉलजी के आंकड़ों के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके पूर्वी मणिपुर के कामजोंग जिले में तड़के 3.12 बजे अनुभव किए गए थे, इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था.
ANI का ट्वीट:-
Earthquake of magnitude 3.4 on the Richter scale occurred 47 km southwest of Changlang, Arunachal Pradesh at 0801 hours: National Centre for Seismology
— ANI (@ANI) November 1, 2020
रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का एक और भूकंप, पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में सुबह 8.21 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था. मणिपुर में शुक्रवार को आया भूकंप 48 घंटे में दूसरा भूकंप था. जबकि पूर्वी मणिपुर के उखरूल जिले में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था. (आईएएनएस इनपुट)