नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने बुधवार को बताया कि देशभर में कोविड-19 (COVID-19) से करीब 400 जिले सुरक्षित है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कहा कि आगामी दो से तीन हफ्ते देश के लिए बेहद अहम है. इस दौरान कोरोना वायरस के खिलाफ छेड़े गए जंग का परिणाम आंका जा सकेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कोविड-19 को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा कि भारत के लगभग 400 जिले ऐसे हैं जहाँ कोरोनो वायरस का एक भी मरीज नहीं है. जानलेवा वायरस से संक्रमित इलाकों की पहचान चल रही है. अगले 2-3 सप्ताह भारत में विशेष रूप से कोविड-19 महामारी से निपटने में सबसे महत्वपूर्ण होने वाले है. कोरोना संकट के बीच आयकर विभाग ने एक सप्ताह में 4,250 करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड जारी किया
The next 2-3 weeks are going to be the most crucial in handling the #COVID19 pandemic particularly in India: Union Health Minister Dr. Harsh Vardhan pic.twitter.com/LifPuugG0a
— ANI (@ANI) April 15, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि कोरोना वायरस से बिहार (Bihar) में अभी बहुत परेशानी नहीं है, लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) खासकर मुंबई (Mumbai) और कर्नाटक (Karnataka) में हालात थोड़ी चिंता करने वाले है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में आत्मबल को ऊंचा रखना आवश्यक है. कोरोना से जंग: सभी जिलों का हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और ग्रीन जोन में होगा बंटवारा- केंद्र ने कम्युनिटी ट्रांसमिशन से किया इनकार
#WATCH Bihar isn't in so much trouble right now,but definitely,Maharashtra is in a bit of trouble,particularly Mumbai&also Karnataka. But I was happy to see confidence of 3 Secys&more particularly when Maharashtra Secy said with confidence 'we'll take care of it': Health Minister pic.twitter.com/jYFLQZYwtl
— ANI (@ANI) April 15, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बुधवार शाम तक बढ़कर 11,933 हो गई है. इसमें से 10,197 कोरोना के सक्रिय मामले है. जबकि 1,344 लोग कोरोना वायरस के चंगुल से बाहर निकल चुके है. देशभर में अब तक 392 कोविड-19 पीड़ितों की मौत हुई है.