J&K: कठुआ में सेना के वाहन पर हमला, ग्रेनेड फेंक कर भागे आतंकी, दो जवान घायल
Indian Army | PTI

श्रीनगर: जम्मू के कठुआ में सेना के वाहन पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले के बाद घाटी में सर्च ऑपरेशन जारी है. सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की. इसे लेकर तलाशी एवं घेराबंदी अभियान शुरू किया गया है. जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड भी फेंका. बता दें कि जम्मू-कश्मीर का कठुआ जिला पंजाब के पठानकोट जिले से सटा हुआ है. J&K: अलमारी में बने बंकर में छिपे थे कुलगाम में मारे गए हिजबुल के आतंकी, Video में देखें दहशतगर्दों का ठिकाना.

इस घटना में सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है. शुरुआती हमले पर काबू पा लिया गया है और मुठभेड़ जारी है. पूरे घटनाक्रम पर सेना के सूत्रों ने कहा है कि आतंकियों की तरफ से पहले हमले किए गए जवान की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई है.

कुलगाम में 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में सेना द्वारा आतंकवादियों के सफाए के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. शनिवार को कुलगाम जिले में दो जगहों पर हुई मुठभेड़ में सुक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि सभी आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन से थे और कुलगाम और शोपियां जिलों के मूल निवासी थे. मुठभेड़ स्थलों से बड़ी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद किए गए हैं. सेना ने इन मुठभेड़ों में दो जवानों को खो दिया.