क्या आप हैं पेटीएम यूजर तो हो जाएं सावधान, इस मैसेज और मेल को करें इग्नोर, आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली
पेटीएम चीफ ने यूजर्स को दी चेतावनी, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

अगर आपको पेटीएम (Paytm) से एक मैसेज मिला है कि आप अपना केवाईसी (KYC) पूरा करें, नहीं तो कंपनी आपके खाते में अमाउंट को "होल्ड" करेगी, तो सावधान हो जाइए क्योंकि पेटीएम प्रमुख विजय शेखर शर्मा (Vijay Shekhar Sharma) ने अपने फ़ॉलोवर्स को एक ट्वीट के जरिए चेतावनी देते हुए कहा है कि ट्विटर पर कंपनी के नाम पर नकली संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृपया आप अपने पेटीएम अकाउंट को ब्लॉक करने के किसी भी एसएमएस या केवाईसी करने के मैसेज पर बिलकुल भी भरोसा न करें.

धोखेबाज आपके अकाउंट से पैसे निकालने का प्रयास कर रहे हैं. "उन्होंने पेटीएम के एक मैसेज के साथ कहा कि " पेटीएम के बिहाल्फ़ में केवाईसी करने के बहाने बहुत सारे फ्रॉड मैसेजेस भेजे जा रहे हैं और कहा कि हमारी कंपनी ग्राहकों को केवाईसी पूरा करने के लिए कोई भी ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहती है. कुछ पेटीएम यूजर्स द्वारा कंपनी के साइबर सेल और RBI लोकपाल के पास शिकायत दर्ज करने के बाद कंपनी ने ट्वीट कर चेतावनी दी. कुछ यूजर्स की शिकायत है कि घोटालेबाजों ने उन्हें ठगा है.

पढ़ें ट्वीट:

पेटीएम यूजर्स को एक और वार्निंग देते हुए पेटीएम चीफ शर्मा ने एक और पोस्ट की और कहा, 'कुछ लकी ड्रा वाले एसएमएस आपके निजी बैंक डिटेल्स जानने को कोशिश करते हैं, ये धोखाधड़ी का सबसे बड़ा उदहारण है. उनके बहकावे में न आएं.

यह भी पढ़ें: PayTM Mall Cashback Fraud: पेटीएम में हुई 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, कई कर्मचारी बर्खास्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक, घोटालेबाज लोगों को केवाईसी डिटेल्स पूरा करने के लिए एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते हैं. जब इन ऐप्स पर पिन जेनरेट होता है, तो स्कैम करने वालों के डिवाइस तक पहुंच जाता हैऔर मोबाइल वॉलेट से जुड़े बैंक खाते से फंड की रकम निकाल ली जाती है. इन धोखेबाजों से लोगों को कितना नुकसान हुआ है, इसका पता नहीं चल पाया है.ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने केवायसी पूरा किया है, उसके बाद भी उन्हें केवायसी पूरा करने के मैसेज आए हैं.