Bihar Police Recruitment 2025: बिहार पुलिस में 19000 से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अगर आप पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस भर्ती के तहत बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में 'सिपाही' के कुल 19,838 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें महिला उम्मीदवारों के लिए कुल 6,717 पद आरक्षित हैं, जो महिला उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करता है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2025 तय की गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा.

कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं पास होना जरुरी है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

आवेदन फीस

  • बिहार के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 180 रुपये है.
  • वहीं, अनारक्षित (जनरल) कैटेगरी और बिहार राज्य से बाहर के उम्मीदवारो को चाहे वह किसी भी वर्ग से हों, उन्हें 675 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.

यह भी पढ़े-Amazon का तगड़ा झटका! 14000 कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी, जानें कंपनी ने क्यों लिया ऐसा फैसला

आयु सीमा

बिहार सिपाही पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी जरुरी है. लेकिन, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

 कैसे करे अप्लाई?

  • उम्मीदवारों को बिहार पुलिस कांस्टेबल की आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर ‘बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए कांस्टेबल के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवारों को सभी जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  • अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें.