सरकारी नौकरी का बड़ा मौका! रेलवे में हजारों पदों पर भर्ती शुरू, जानें कैसे करें आवेदन
Recruitment For The Post Of Apprenticeship In Railway

Railway Job News: अगर आप रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है. वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) ने अपरेंटिस (Apprenticeship) के तहत बंपर भर्ती निकाली है. इस भर्ती में कुल 2865 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया 30 अगस्त 2025 से शुरू होगी और 29 सितंबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कितने पदों पर भर्ती होगी?

वेस्टर्न रेलवे की इस भर्ती में कुल 2865 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें जनरल (General) वर्ग के लिए 1150 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 433 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 215 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 778 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 289 पद निर्धारित किए गए हैं.

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है, यानी 24 वर्ष से अधिक उम्र के उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी. इसमें एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास की होनी जरुरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (ITI Certificate) होना आवश्यक है, जो एनसीवीटी (NCVT) या एससीवीटी (SCVT) से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी किया गया हो.

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए एक मेरिट लिस्ट (Merit List) तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क और 41 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी केवल 41 रुपये प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी.

जरूरी दस्तावेज

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे, जिनमें पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं का सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो) और आईटीआई सर्टिफिकेट (ITI Certificate) शामिल है.