आंध्र प्रदेश में बढ़ा चोरो का आतंक, मोबाइल फोन से भरा ट्रक लूटा, 1 करोड़ के फोन किए चंपत
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - pixabay )

आंध्र प्रदेश में चोरों का आतंक इतना है कि उनका खौफ अब लोगों के चेहरे पर नजर आने लगा है. न तो उन्हें पुलिस का डर हैं और नहीं पकड़े जाने की चिंता. यही कारण हैं कि लूटपाट कर बड़ी आसानी से निकल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ नेल्लोर जिले में जहां मोबाइल फोन से भरे एक ट्रक को लुटेरे लेकर भाग निकले. ट्रक में तकरीबन एक करोड़ रूपये की कीमत के मोबाइल थे. लुटेरों की संख्या करीबन चार के करीब थी. इस घटना के बाद पुलिस भी हैरान हो गई और आनन-फानन में जांच जुट गई.

खबरों के मुताबिक नेल्लोर के श्री सिटी से मोबाइल से भरा ट्रक कोलकाता की तरफ जा रहा था. सुबह के समय जब ट्रक के ड्राइवर ने अपनी ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर थोड़ा आराम करने जा रहा था. उसी दौरान चार लोग उसके पास आ धमके और ड्राइवर को पीटने लगे और बाद में पेड़ से बांध दिया. उसके बाद ट्रक से मोबाइल फोन को निकाल के दूसरे ट्रक में लोड कर कर भाग निकले.

यह भी पढ़ें:- जानें क्यों एक ADG पुलिस अधिकारी एक महीने से पिता के शव का करा रहा इलाज, हैरान कर देने वाली खबर

बता दें पुलिस ने बताया कि ट्रक में Xiaomi कंपनी के मोबाइल फोन थे. जिसमें फोन कीमत 6 हजार से लेकर 14 हजार तक थी और उनकी कुल कीमत करोड़ो में थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि कुछ महीने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस ने रविवार को चार कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से विवो कम्पनी के लूटे हुए 1305 स्मार्ट मोबाइल फोन तथा दो महिंद्रा एक्सयूवी कारें बरामद की थी. उन्होंने बताया कि बाजार में बरामद फोन की कीमत एक करोड़ 31 लाख रुपए बताई जा रही है.