केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को दी अपनी एक और गारंटी पूरी कर दी है. विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम श्री केजरीवाल ने पांच साल के अंदर दो करोड़ पौधे लगाने की गारंटी थी, जिसे एक साल पहले ही पूरा कर लिया गया है. केजरीवाल सरकार ने पिछले चार साल में दिल्ली के अंदर 2 करोड़ 5 लाख पौधे लगाए हैं. वहीं, बीते वर्ष 52 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था, इसे पूरा करने के साथ ही 35 लाख अधिक पौधे लगा दिए हैं. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में ग्रीन कवर बढ़ाकर भी प्रदूषण को कम करने का प्रयास कर रही है. इसका परिणाम भी दिख रहा है. वर्तमान में दिल्ली के अंदर ग्रीन कवर 23.6 फीसद हो गया है, जबकि 2013 में यह 20 फीसद था. उन्होंने बताया कि अगले साल दिल्ली में 63 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 21 एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को पौधारोपण को लेकर सभी सम्बंधित विभागों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने की. इस बैठक में वन विभाग, एमसीडी, डीडीए, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन, सीपीडब्ल्यूडी, डीएसआईआईडीसी, बीएसईएस, दिल्ली जल बोर्ड, बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग, डूसिब, शिक्षा विभाग समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे. बैठक के बाद दिल्ली सचिवालय में प्रेस वार्ता कर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि केजरीवाल सरकार द्वारा उठाए गए तमाम उपायों के परिणाम स्वरूप दिल्ली के अंदर हरित क्षेत्र (ग्रीन कवर) में काफी इज़ाफ़ा देखा गया है. इसी दिशा में दिल्ली सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण महा अभियान के तहत लगभग 63 लाख पौधे लगाने एवं वितरण का लक्ष्य रखा गया है. इसमें 7 लाख 75 हजार पौधे का मुफ्त वितरण किया जाएगा. यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक के प्रत्याशियों की सूची आज जारी कर सकती है बीजेपी
पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली में जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसद था, वह केजरीवाल सरकार के प्रयासों के कारण 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है. साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 में वृक्षारोपण महा अभियान के तहत लगभग 63 लाख पौधे लगाने एवं वितरण का लक्ष्य रखा गया है. इसको सभी संबंधित विभागों द्वारा मिलकर पूरा किया जाएगा.
पर्यावरण मंत्री श्री गोपाल राय ने कहा कि हमने दिल्ली के लोगों से चुनाव के समय जो महत्वपूर्ण गारंटी दी थी, उसमें दिल्ली के पर्यावरण को ठीक करने के लिए 2 करोड़ पौधे लगाने का 5 साल में लक्ष्य रखा था. 2022-23 तक 1 करोड़ 18 लाख पौधे लगा