COVID-19: 6 से 8 महीने में आएगी कोरोना की एक और लहर? लापरवाही से बचें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. भारत ने कोरोना के मामले कम होने पर राहत की सांस ली है लेकिन इस बीच जो रिपोर्ट सामने आई है वह चिंताजनक है. कोविड टास्क फोर्स के एक अधिकारी ने कहा है कि एक नया कोरोना वायरस वेरिएंट आने की स्थिति में देश में अगले 6 से 8 महीनों में महामारी की नई लहर आने की संभावना है. COVID-19: रेड वाइन आपको कोविड से बचा सकती है- अध्ययन.

ओमिक्रॉन का कहर कम हो गया है लेकिन इसका नया सबवेरिएंट बीए.2 ( BA.2) खतरनाक साबित हो सकता है. कई देशों में इसके मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं. हालांकि भारत में इस वेरिएंट के फैलने के आसार कम हैं.

इस बीच नेशनल आईएमए कोविड टास्क फोर्स के को-चेयरमैन डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा है कि बीए.2 सब वैरिएंट के चलते कोरोना की लहर आने की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग मूल वैरिएंट बीए.1 से संक्रमित हो चुके हैं उन्हें दोबारा संक्रमण होने का खतरा भी कम है. यह सुकून की बात कहते हुए उन्होंने लोगों को संक्रामण को लेकर आगाह भी किया.

उन्होंने आगे कहा, हमें यह याद रखना चाहिए कि यह वायरस आसपास है और हमें इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.”

डॉ. जयदेवन ने कहा, 'वायरस हमारे आसपास ही रहने वाला है. यह लंबे समय तक आता जाता रहेगा. अगर अगला वैरिएंट आता है तो नई लहर आ सकती है.' उन्होंने कहा, हम नहीं जानते कि अगली लहर कब आएगी, लेकिन पिछले अनुभव के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि यह 6 से 8 महीने में आ जाती है.

सावधानी बरतें

हम सभी को कोरोना के बीच स्वस्थ रहने के लिए हमेशा सावधानी बरतनी होगी. मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें. हाथों की सफाई का विशेष ध्यान रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.