बीजेपी-शिवसेना खींचतान के बीच अनिल कपूर को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं फैंस, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब
फिल्म 'नायक' से अनिल कपूर का सीन (Photo Credits: Twitter)

विधानसभा चुनाव 2019 (Assembly Elections 2019) के नतीजे घोषित होने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच खींचतान जारी है. ऐसे में फैंस ने अब इस मामले का हल बताते हुए ट्विटर पर कहा है कि फैसला होने के समय तक अनिल कपूर (Anil Kapoor) को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. फैंस सोशल मीडिया पर अनिल कपूर की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'नायक' (Nayak) से उनके सीन को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के लिए अनिल कपूर सबसे सही उम्मीदवार हैं.

ट्विटर पर इस बात की चर्चा कुछ इस तरह से बढ़ गई कि खुद अनिल कपूर को भी इस पर अपनी प्रतिक्रया देनी पड़ी. एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, "मैं नायक ही ठीक हूं." अपने इस ट्वीट से अनिल ने साफ कर दिया है कि वो एक कलाकार के रूप में मुख्यमंत्री बनकर खुश हैं और असल जिंदगी में उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है.

हालांकि उस फैन के ट्वीट को पढ़कर लोग उसका समर्थन कर रहे हैं और अनिल को लगातार ट्वीट भी कर रहा हैं. आपको बता दें कि निर्देशक एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'नायक' में अनिल एक पत्रिकार की भूमिका में थे जिसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है. इसके बाद वो सीएम के रूप ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाते हैं और यही बात जनता को पसंद आती है.

ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की फिल्म पागलपंती का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

अब फिल्म रिलीज के 18 साल बाद महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए फैंस उस फिल्म को याद करते हुए अनिल कपूर को सीएम बनने को कह रहे हैं.

देखें 'नायक' फिल्म का वो मुख्य सीन- 

अनिल कपूर के फैंस ने किए ये ट्वीट्स-

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनाए रखने पर अड़ी हुई तो वहीं शिवसेना आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को सीएम (CM) पद पर देखना चाहती हैं.