विधानसभा चुनाव 2019 (Assembly Elections 2019) के नतीजे घोषित होने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी (BJP) और शिवसेना (Shiv Sena) के बीच खींचतान जारी है. ऐसे में फैंस ने अब इस मामले का हल बताते हुए ट्विटर पर कहा है कि फैसला होने के समय तक अनिल कपूर (Anil Kapoor) को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. फैंस सोशल मीडिया पर अनिल कपूर की सबसे हिट फिल्मों में से एक 'नायक' (Nayak) से उनके सीन को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद के लिए अनिल कपूर सबसे सही उम्मीदवार हैं.
ट्विटर पर इस बात की चर्चा कुछ इस तरह से बढ़ गई कि खुद अनिल कपूर को भी इस पर अपनी प्रतिक्रया देनी पड़ी. एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए एक्टर ने लिखा, "मैं नायक ही ठीक हूं." अपने इस ट्वीट से अनिल ने साफ कर दिया है कि वो एक कलाकार के रूप में मुख्यमंत्री बनकर खुश हैं और असल जिंदगी में उनका ऐसा कोई प्लान नहीं है.
मैं nayak ही टीक हूँ 😎@vijaymau https://t.co/zs7OPYEvCP
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) October 31, 2019
हालांकि उस फैन के ट्वीट को पढ़कर लोग उसका समर्थन कर रहे हैं और अनिल को लगातार ट्वीट भी कर रहा हैं. आपको बता दें कि निर्देशक एस. शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'नायक' में अनिल एक पत्रिकार की भूमिका में थे जिसे एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है. इसके बाद वो सीएम के रूप ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी इमानदारी से निभाते हैं और यही बात जनता को पसंद आती है.
ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की फिल्म पागलपंती का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
अब फिल्म रिलीज के 18 साल बाद महाराष्ट्र की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए फैंस उस फिल्म को याद करते हुए अनिल कपूर को सीएम बनने को कह रहे हैं.
देखें 'नायक' फिल्म का वो मुख्य सीन-
अनिल कपूर के फैंस ने किए ये ट्वीट्स-
Mein to kahta hu jab tk koi rasta nahi niklta tb tk @AnilKapoor ko hi bnaa dete Maharastra ka CM.. #nayak
— Sunil kumar Bansal (@sunilkrbansal) October 31, 2019
He wil b best .. try him! @AnilKapoor #Nayak #CivicWarrior #CivicWar pic.twitter.com/ayLxOcLGZy
— @PotholeWarriors🇮🇳 #RoadSafety 🏍🛵🛣 (@PotholeWarriors) October 31, 2019
जब तक भाजपा और शिवसेना का झगड़ा ख़त्म नहीं हो जाता
तब तक के लिए अनिल कपूर को ही cm बना दो
😂🤣🤣#nayak @dineshyadav1980 @cp4bhai @prvn108_ @Akhilessp123
— samrat singh🇮🇳 (@singhisgreat201) October 31, 2019
मेरी खोपड़ी में एक तूफानी आईडिया आया है 🤔🤔🤔
मैं तो बोल रहा हूं की जब तक कोई रास्ता नहीं
निकल जाता तब तक अनिल कपूर को ही बना कर देख लेते है
महाराष्ट्र का CM.
😂😆😂#nayak
— Wasim Akhtar 🐦 (@wasimakhtar6767) October 31, 2019
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनाए रखने पर अड़ी हुई तो वहीं शिवसेना आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) को सीएम (CM) पद पर देखना चाहती हैं.