आंध्र प्रदेश: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की पिटाई से दुखी युवक ने की आत्महत्या, मौत से पहले दोस्त को भेजा था VIDEO
मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

देश में घातक कोरोना वायरस (coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना के बढ़ते क्रम को रोकने के लिए पूरे में देश में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दिया गया है. इस लॉकडाउन के पीछे एक मात्र उद्देश्य है कि लोग घरों से कम निकलने और कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचे. लेकिन इस दरम्यान कई ऐसे भी मामलें भी सामने आ रहे हैं. जिससे हर कोई सकते में है. एक ऐसा ही मामाल आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से सामने आया है. जहां एक युवक ने आत्महत्या (Suicide) कर ली. सोशल मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक श्रीनिवास (Srinivas) जो कैकालुरु के कृष्णा डिस्ट्रिक का रहने वाला था. जो काम तिरुपति में काम करता था.

देश में लॉकडाउन लगने के बाद श्रीनिवास ने अपने घर जाने का फैसला किया. लेकिन संसाधन न होने कारण उसने पैदल चलकर जाने का निर्णय लिया. लेकिन इस दौरान गुंटूर जिले के बापटला शहर की पुलिस ने श्रीनावास को लॉकडाउन के नियमों के उलंघन में गिरफ्तार किया और उसकी पिटाई की. पुलिस की तरफ से अपमानित, श्रीनिवास ने एक सेल्फी वीडियो बनाया जिसमें कहा गया कि पुलिस उनकी मौत का कारण है और थाने के परिसर के भीतर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला जब तूल पकड़ने लगा तो पुलिस के अधिकारीयों की नींद टूट गई. जिसके बाद डीजीपी गौतम दामोदर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जिसकी रिपोर्ट जल्द सौंपने को कहा है. गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से भी कोरोना वायरस के डर से आत्महत्या का मामला सामने आया था.