आंध्र प्रदेश: सीएम जगनमोहन रेड्डी का बड़ा ऐलान, बच्चों को स्कूल भेजने वाली BPL महिलाओं को मिलेगी 15 हजार रुपए की सरकारी मदद
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (Photo Credits: ANI)

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (CM Jaganmohan Reddy) ने गुरुवार को इंटरमीडिएट (Intermediate students) के छात्रों के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अम्मा ओडी योजना ( 'Amma Odi' Scheme) का विस्तार किया जाएगा. इस योजना के तहत इंटरमीडिएट यानी मध्यवर्ती छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए 15,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अपने बच्चों को स्कूल भेजने वाली बीपीएल परिवार की महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपए दिए जाएंगे. इसके लिए बीपीएल परिवारों (BPL Families) के पास सफेद राशन कार्ड (White Ration Card) का होना अनिवार्य है.

सीएम जगनमोहन रेड्डी ने किया 'अम्मा ओडी' योजना के विस्तार का फैसला- 

बताया जा रहा है कि रेड्डी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया, जिसमें इंटरमीडिएट यानी मध्यवर्ती छात्रों को लाभ पहुंचाने के मुद्दे पर चर्चा की गई. यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश की जगनमोहन रेड्डी सरकार का बड़ा फैसला: आशा कार्यकर्ताओं को दिया तोहफा, तीन गुना से अधिक सैलरी बढ़ाई

बता दें कि कथित तौर पर कई छात्रों ने आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने का मुद्दा उठाया, जिसके बाद इस समस्या से निपटने के लिए अम्मा ओडी योजना का विस्तार करने का फैसला किया गया है ताकि जरूरतमंद छात्रों को इसका फायदा मिल सके. अम्मा ओडी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाएं अगर अपने बच्चे को स्कूल भेजती हैं तो उन्हें सालाना 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.