आंध्र प्रदेश: हैंड सैनिटाइजर पीने से 9 की मौत, लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने पर उठाया कदम
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के प्रकाशम (Prakasam) जिले में अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का सेवन करने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि इन नौ लोगों की मौत दो दिन के अंदर हुई है. घटना कुरिचेदु शहर की हैं. जहां बुधवार देर रात एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो अन्य ने गुरुवार की रात और छह अन्य ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में से तीन को भिखारी थे और शेष स्थानीय झुग्गीवासी थे.

हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया, प्रकाशम जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ कौशल ने बताया कि शराब न मिलने के कारण इन लोगों ने सैनिटाइटर का सेवन किया था क्योंकि COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए कुरिचेदु में लॉकडाउन किया गया था. यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश: बाढ़ के कारण पुल पार करते समय 2 यात्रियो सहित नदी में बह गई कार.

शराब के स्थान पर सैनिटाइटर पीने की शुरुआत एक स्थानीय देवी दुर्गा मंदिर में एक भिखारी से हुई, जिसके पेट में गंभीर जलन की शिकायत थी. बुधवार रात अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया.

एसपी सिद्धार्थ कौशल ने बताया, लैब टेस्ट के लिए सभी स्थानीय दुकानों से सैनिटाइजर जब्त किए गए हैं. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या पीड़ितों ने रॉ सैनिटाइजर का सेवन किया था या इसे नकली शराब के साथ मिलाया था.

पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वे सैनिटाइटर का सेवन करने के बाद बेहोश होकर गिरने लगे थे. अभी तक या ज्ञात नहीं हो सका है कि उन्होंने सैनिटाइजर का इस्तेमाल कितना ऐसे कैसे किया था.

बता दें कि कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल आने के बाद कुरिचेदु और शहर के आसपास के क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से लॉकडाउन है. इस दौरान शराब की सभी दुकानें बंद रहीं. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.