Anant Ambani Birthday 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर अनंत अंबानी की 140 किलोमीटर की पदयात्रा जारी, जामनगर से द्वारका का कर रहे है सफर (Watch Video)
Credit-(@ANI)

Anant Ambani Birthday 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डायरेक्टर अनंत अंबानी ने अपने 30वें जन्मदिन से पहले भगवान कृष्ण की नगरी जामनगर से द्वारका तक की अपनी पदयात्रा शुरू कर दी है.रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं. वे जामनगर से द्वारका जा रहे है.

आज पदयात्रा का पांचवां दिन है. वे 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनारडी गांव के पाटिया पहुंच चुके हैं.अपनी भक्ति और आध्यात्मिकता के लिए मशहूर अनंत अंबानी ने अपना जन्मदिन द्वारका में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन के साथ मनाने का संकल्प लिया है. उन्हें द्वारका पहुंचने में और 2 से चार दिनों का समय लग सकता है.ये भी पढ़े:Anant Ambani Padyatra Video: जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी! 12 दिन पैदल चलकर 10 अप्रैल को मनाएंगे अपना जन्मदिन, वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा

अनंत अंबानी की पदयात्रा 

पत्रकारों से अनंत अंबानी ने की बात

पत्रकारों से बात करते हुए अनंत अंबानी ने कहा कि उन्होंने हमेशा कोई भी काम शुरू करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद किया है और यह काम बिना किसी बाधा के पूरा हुआ है.उन्होंने कहा, 'यह पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है.'यह पिछले पांच दिनों से चल रहा है और हम अगले दो-चार दिनों में द्वारका पहुंच जाएंगे. मेरी पदयात्रा जारी है. भगवान द्वारकाधीश हम पर कृपा करें. मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें. वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं तो चिंता करने की कोई बात नहीं है.

जामनगर के मोती खावडी से की थी पदयात्रा की शुरुवात

अनंत ने जामनगर के मोती खावड़ी से अपनी यात्रा शुरू की और अपनी जेड+ सुरक्षा और स्थानीय पुलिस सुरक्षा के तहत हर रात 10-12 किलोमीटर की दूरी तय की. वह 10 अप्रैल को द्वारकाधीश मंदिर में प्रार्थना और प्रसाद के साथ अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे. आध्यात्मिकता और भक्ति के अलावा, अनंत वन्यजीव संरक्षण और स्थिरता के बारे में भी भावुक हैं.वनतारा एक अनूठी बचाव और पुनर्वास पहल है.

वन्यजीवों को बचाने के लिए वनतारा प्रोजेक्ट भी चलाते है अनंत

अनंत अंबानी की अगुआई वाली संस्था वंतारा जानवरों को बचाने और उनके पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करती है, साथ ही सुरक्षित और टिकाऊ वातावरण में उनकी भलाई सुनिश्चित करती है.वन्यजीव संरक्षण के प्रति समर्पण के लिए इस पहल को विभिन्न क्षेत्रों से सराहना मिली है. 27 फरवरी को, वंतारा को भारत सरकार द्वारा 'कॉर्पोरेट' श्रेणी के तहत पशु कल्याण में भारत के सर्वोच्च सम्मान, प्रतिष्ठित 'प्राणी मित्र' राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार राधे कृष्ण मंदिर हाथी कल्याण ट्रस्ट (RKTEWT) के असाधारण योगदान को मान्यता देता है, जो वंतारा के तहत एक संगठन है जो हाथियों के बचाव, उपचार और आजीवन देखभाल के लिए समर्पित है.

एजेंसी इनपुट के साथ..