अहमदाबाद: फर्जी विज्ञापन चलाए जाने के मामले में देश की सबसे बड़ी डेयरी ब्रांड कंपनी अमूल (Amul) ने गूगल इंडिया (Google India) को कानूनी नोटिस (Legal Notice) भेजा है. इस नोटिस में अमूल ने गूगल से कंपनी के नाम पर चलाए जा रहे फर्जी विज्ञापनों (Fraud Advertisement) को बंद करने की मांग की है. कंपनी ने कहा कि गूगल ने अपने सर्च इंजन (Search Engine) पर कंपनी के फर्जी विज्ञापनों को चलाया और उससे कमाई की. बुधवार को कंपनी ने दावा किया कि कुछ संस्थाएं और व्यक्ति अमूल की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर गूगल पर फर्जी विज्ञापन देकर आम जनता से ठगी कर रहे हैं.
अमूल ने कहा कि गूगल पर आ रहे इन फर्जी विज्ञापनों पर क्लिक करने पर फर्जी लिंक आ जाते हैं, जिन पर क्लिक करने के बाद लोगों से फॉर्म भरवाए जाते हैं, फिर उन्हें फोन करके उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 25,000 से 5 लाख रुपए तक की मांग की जाती है और पैसे लेने मिलने के बाद वो लोगों से संपर्क करना बंद कर देते हैं. इस मामले में अमूल के एमडी आरएस सोढ़ी का कहना है कि गूगल पर फर्जी विज्ञापनों के शिकार होने के बाद कई लोगों ने इस बाबत उनसे संपर्क भी किया.
कंपनी का कहना है कि कई लोग अमूल के नाम का गलत इस्तेमाल करके सितंबर 2018 से गूगल पर फर्जी विज्ञापन चला रहे हैं. इन विज्ञापनों के लिए अमूल फ्रेंचाइजी, अमूल पार्लर और अमूल डिस्ट्रीब्यूटर जैसे कीवर्ड्स का उपयोग किया जा रहा है. इन कीवर्ड्स पर क्लिक करने के बाद फर्जी लिंक खुल रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है. यह भी पढ़ें: मुंबई: अमूल के रैपर के अंदर बिक रहा है नकली बटर, पुलिस ने जब्त किया 2 हजार किलो मक्खन
गूगल को नोटिस भेजने वाली कंपनी अमूल ने दावा किया है कि इन फर्जी विज्ञापनों के जरिए न सिर्फ कंपनी का नाम खराब हो रहा है, बल्कि लोग धोखाधड़ी का शिकार भी हो रहे हैं. इस तरह के विज्ञापनों पर लगाम लगाने की मांग करते हुए अमूल ने यह अपील भी की है कि बड़ी कंपनियों से संबंधित पेड ऐड लेने से पहले गूगल विज्ञापन देने वालों की अच्छे से जांच-पड़ताल करे.