
Amrit Bharat Train: देश के विभिन्न जगहों से जल्द ही 100 अमृत भारत ट्रेंने शूरू की जाएगी. लंबे सफ़र पर जानेवाले यात्रियों के लिए ये एक अच्छी खबर है. इसके साथ ही इन ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ाई जाएगी.रेलवे देशभर के विभिन्न रूटों पर 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है.
दिल्ली-बिहार, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई शहरों के लिए सीधी अमृत भारत ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी.राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत ट्रेनों की स्पीड को टक्कर देने वाली इस अमृत भारत ट्रेन का किराया बेहद कम होने वाला है. ऐसे में यात्रियों के लिए इस ट्रेन से सफ़र करना किफायती होगा.ये भी पढ़े:Vande Bharat Sleeper Train Test: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परीक्षण पूरा, आरडीएसओ और सीआरएस से मंजूरी का इंतजार
अमृत भारत ट्रेन में होंगे 24 कोच
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ा रहा है. यह ट्रेन भविष्य में हर साल 13 करोड़ से ज्यादा यात्रियों को समय पर उनकी मंजिल तक पहुंचाएगी.अमृत भारत ट्रेनों को हाईटेक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. खास बात यह है कि अमृत भारत ट्रेन का मुकाबला वंदे भारत ट्रेन से है. अमृत भारत ट्रेनों में केवल सामान्य और स्लीपर श्रेणी के कोच लगाएं जा रहे हैं. प्रत्येक ट्रेन में 24 कोच लगाएं जाएंगे.
चलेंगी 100 अमृत भारत ट्रेनें
रेलवे प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 2025-26 के आम बजट में रेलवे के लिए 2,52,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के अलावा, बजट में यात्रियों को व्यापक सुविधाएं प्रदान करने के लिए सामान्य रेल यात्रियों के लिए 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने का भी प्रस्ताव है.देशभर के विभिन्न रूटों पर अमृत भारत ट्रेन चलाने के लिए 24 सामान्य स्लीपर कोच तैयार किए जा रहे हैं.रेलवे ने इस ट्रेन के निर्माण के लिए 21,600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. इतने बड़े प्रोजेक्ट के पूरा होने से आने वाले समय में रेलवे सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
ऐसी होगी अमृत भारत ट्रेन
अमृत भारत ट्रेनों में 13 से 14 स्लीपर कोच और करीब 10 जनरल कोच जोड़ने की योजना है. एक अमृत भारत ट्रेन में करीब 3600 यात्री सफर कर सकेंगे.24 कोच वाली 100 अमृत भारत ट्रेनें प्रति दिन 3,60,000 यात्रियों को ले जा सकेगी. इसके मुताबिक एक साल में करीब 13 करोड़ यात्री इस ट्रेन से यात्रा कर सकेंगे. इससे रेलवे को भी बड़ा फायदा होगा और राजस्व भी मिलेगा.
अमृत भारत ट्रेन का मार्ग
ये अमृत भारत ट्रेनें दिल्ली-बिहार, दिल्ली-ओडिशा, दिल्ली-उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश-महाराष्ट्र, बिहार सहित कई प्रमुख औद्योगिक शहरों से होकर चलेंगी.ये जनरल-स्लीपर ट्रेनें श्रमिकों, कामगारों और मजदूरों को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी. अमृत भारत ट्रेन बड़ी संख्या में लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगी.