नई दिल्ली, 8 जून : पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अब आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले की धमकी दी है. इस ब्यान के आने के बाद केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि, अल-कायदा, मुसलमानों की हिफाजत नहीं मुसीबत है जो इस्लाम को सुरक्षा कवच बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करने के मंसूबों में लगा है. उल्लेखनीय है अलकायदा ने गुजरात, यूपी, मुंबई और दिल्ली में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है. अलकायदा की यह धमकी टीबी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद आई है.
नकवी ने कहा, भारत के सह-अस्तित्व का समावेशी संस्कार, किसी भी संकीर्ण सांप्रदायिक साजिश का शिकार नहीं हो सकता है. वसुधैव कुटुम्बकम के संस्कार और सर्वे भवन्तु सुखिन: के संकल्प का ही नतीजा है कि हिंदुस्तान में दुनिया के सभी धर्मावलंबी समानता, स्वतंत्रता और समावेशी माहौल में फल-फूल रहे हैं. यह भी पढ़ें : Bihar: भैंस बांधने को लेकर हुए विवाद में शख्स को पीट -पीटकर मार डाला
नकवी ने कहा, दुनिया भर में रहने वाले हर दस मुसलमान में से एक मुसलमान भारत में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, धार्मिक, संवैधानिक स्वंत्रता और सुरक्षा के साथ रह रहा है. वहीं पड़ोस के इस्लामी देश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे जुर्म और जुल्म पर खामोशी की चुनिंदा अधिकारों और स्वतंत्रता की सोंच आश्चर्यचकित करने वाली है.