Akshaya Tritiya 2023: देशभर में अक्षय तृतीया की धूम, सोना चांदी के बाजार सजे
अक्षय तृतीया 2023 (Photo Credits: File Image)

नोएडा, 22 अप्रैल: आज अक्षय तृतीया है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने के साथ-साथ अन्य शुभ कार्य करना बेहद शुभ माना जाता है. नोएडा में सुबह से ही आभूषणों की बिक्री कई गुना बढ़ गई है. सोने चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं, इसलिए लोग शुभ दिन हल्के गहने ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कुछ लोग पहले ही एडवांस बुकिंग करा चुके हैं, जिसकी डिलीवरी वे आज लेंगे. सरार्फा व्यापार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि, महिलाओं द्वारा एंटीक डिजाइन के गहनों और हल्के वजन वाले गहनों की अधिक मांग की जा रही है. इसके अलावा महिलाएं अंगूठी, ब्रेसलेट, टॉप्स को ज्यादा पसंद कर रही हैं. इस बार ज्यादातर कस्टमर 50 हजार रुपए से 1 लाख रुपए के बीच ज्वेलरी खरीदने वाले हैं. यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2023: CM धामी ने चारधाम श्रद्धालुओं की दैनिक सीमा रखने का निर्णय वापस लिया

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया (शुभ दिन माना) जाता है. मान्यता है कि इस दिन किया गया काम अक्षय हो जाता है. लोग स्थाई धन की लालसा में अक्षय तृतीया पर आभूषण, प्रॉपर्टी और वाहन आदि की खूब खरीदारी करते हैं। 22 अप्रैल को दोपहर 12:01 बजे से 12:51 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में खरीदारी का योग बन रहा है. इस दिन अधिकांश लोग पूजा पाठ कराते हैं.