बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. हार्ट अटैक के चलते मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है. जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में मुख्तार अंसारी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी के निधन पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने दुख जताया है. सपा प्रमुख ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए अपने एक पोस्ट में मुख्तार अंसारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'भावपूर्ण श्रद्धांजलि' Mukhtar Ansari Dies: मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू.
समाजवादी पार्टी ने भी एक्स पर पोस्ट कर मुख्तार अंसारी के निधन पर शोक जताया है. सपा ने पोस्ट में लिखा, 'पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी जी का इंतकाल, दुःखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. विनम्र श्रद्धांजलि."
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏💐#MukhtarAnsari #UttarPradesh pic.twitter.com/LWLmAQeeo6
— Akhilesh Yadav ᵖᵃʳᵒᵈʸ (@yadavakhileshje) March 28, 2024
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस मऊ, गाजीपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मेडिकल कॉलेज और बांदा जेल के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है.