Mukhtar Ansari Dies: मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू
Mukhtar Ansari | PTI

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्तार को दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि बैरेक में मुख्तार अंसारी अचानक बेहोश होकर गिर गया था. तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी और डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. मुख्तार अंसारी के ग़ाज़ीपुर स्थित आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए हैं.

बांदा में बढ़ाई गई सुरक्षा

इससे पहले मुख्तार अंसारी को मंगलवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 14 घंटे ICU में रखकर इलाज किया गया था. बता दें, मुख्तार ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसे जेल में धीमा जहर दिया जा रहा है.