Akali Dal Candidates List: अकाली दल ने पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Credit -Twitter,ANI

चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने शनिवार को अपनी पहली सूची जारी की जिसमें पंजाब की 13 में से सात लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.एसएडी नेता और पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने बताया कि एसएडी प्रमुख सुखबीर बादल ने सात वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनावों में उम्मीदवार बनाया है.

चीमा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "चुनावी बिगुल फूंकने के लिए 'खालसा सिरजन दिवस' के ऐतिहासिक एवं पवित्र मौके को चुनते हुए उन्होंने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है."

चीमा को गुरदासपुर से और प्रेम सिंह चंदुमाजरा को आनंदपुर साहिव से टिकट दिया गया है. यह भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, प्रदेश उपाध्यक्ष वृषिण पटेल ने लालू यादव का छोड़ा साथ, पार्टी से इस्तीफा

डेरा बस्सी के पूर्व विधायक एन.के. शर्मा पटियाला से और भाजपा छोड़कर पार्टी में आने वाले अनिल जोशी अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे.फतेहगढ़ साहिब से एसएडी ने बिक्रमजीत सिंह खालसा को और फरीदकोट से गुरदेव सिंह बादल के पोते राजविंदर सिंह को टिकट दिया गया है.

संगरूर से पार्टी ने इकबाल सिंह झुंडा को टिकट दिया है.पंजाब में अंतिम चरण में 1 जून को सभी 13 लोकसभा सीटों के लिए मत डाले जायेंगे.