Lok Sabha Election 2024: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को एक और झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद वृषिण पटेल (Former MP Brishin Patel) ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी. उन्होंने पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लिखे इस्तीफा पत्र में पटेल ने लिखा कि मैंने महसूस किया कि राजद को समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई आवश्यकता नहीं है और ना ही दल को सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में आस्था है. मैं बहुत दुखित मन से राजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. पटेल बिहार सरकार में मंत्री और पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं. यह भी पढ़े :Lok Sabha Election 2024: मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं… मैं आखिरी सांस तक इस दल के साथ रहूंगा- पप्पू यादव
उल्लेखनीय है कि इससे पहले शुक्रवार को राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को पत्र लिखकर अल्पसंख्यकों को सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं देने का आरोप लगाया था.