Lok Sabha Election 2024: मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं... मैं आखिरी सांस तक इस दल के साथ रहूंगा- पप्पू यादव
Pappu yadav | Credit- IANS

पटना, 13 अप्रैल : बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं और आखिरी सांस तक इस दल के साथ रहेंगे.

उन्होंने हाल में 2015 में स्थापित अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था. यादव को पूर्णिया सीट पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद संतोष कुमार कुशवाहा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार बीमा भारती के साथ त्रिकोणीय मुकाबले का सामना करना पड़ा रहा है. यह भी पढ़ें : Bengaluru Cafe Blast Case: बेंगलुरु कैफे मामले में बंगाल की छवि खराब की जा रही है- CM ममता बनर्जी

1990 के दशक में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर तीन बार पूर्णिया सीट जीतने वाले यादव ने ‘पीटीआई-’ के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का एक सिपाही हूं. मैं अपनी आखिरी सांस तक (वैचारिक तौर पर) कांग्रेस पार्टी के साथ रहूंगा. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा मेरे खून में है.’’