Air Rollution: दिल्ली में आज से CNG, ई-वाहनों को प्रवेश की अनुमति, 29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
दिल्ली (Photo: PTI)

राजधानी की हवा (Delhi Air) जहरीली बनी हुई है. शनिवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. शनिवार को एक्यूआई 386 दर्ज किया गया. इस बीच सीएनजी पर चलने वाले और बिजली से चलने वाले परिवहन वाहनों को शनिवार को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, पेट्रोल और डीजल से चलने वाले परिवहन वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. Weather: उत्तर भारत में बढ़ेगा ठंड का जोर, गिरेगा न्यूनतम तापमान.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, "27 नवंबर से, केवल सीएनजी से चलने वाले और इलेक्ट्रिक वाहनों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश की अनुमति होगी. अन्य सभी वाहनों पर 3 दिसंबर तक प्रतिबंध रहेगा."

बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने राजधानी में बिगड़ती हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए 3 दिसंबर तक आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. यह नियम निजी वाहनों और आवश्यक सामानों की ढुलाई करने वाले ट्रकों के प्रवेश पर लागू नहीं होता है.

इसके साथ ही दिल्ली में बंद किए गए स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है. 29 नवंबर से राजधानी के स्कूल-कॉलेज दोबारा खोल दिए जाएंगे. पॉल्यूशन लेवल में कमी आने के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

इसके अलावा दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों के लिए दी जा रही वर्क फ्रॉम होम की सुविधा भी 29 नवंबर से खत्म हो जाएगी. बता दें कि नवंबर में अब तक अधिकांश दिनों में राजधानी की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' से 'गंभीर' बनी हुई है. हालांकि, हवा की गति तेज होने के कारण 29 नवंबर से दिल्ली के एक्यूआई में सुधार होने की उम्मीद है.