वायुसेना दिवस पर IAF चीफ आरकेएस भदौरिया ने बालाकोट हमले का किया जिक्र, कहा- आतंकियों से निपटने के सरकार के तरीकों में आया है बड़ा बदलाव
वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Photo Credits- Facebook)

Air Force Day 2019: एयरफोर्स डे के मौके पर मंगलवार को वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) ने बालाकोट एयरस्ट्राइक (Balakot Airstrike) को याद किया. उन्होंने कहा कि इसकी रणनीतिक प्रासंगिकता आतंकियों को दंडित करने के लिए राजनीतिक नेतृत्व (Political Leadership) का संकल्प है. एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि आतंकवादी हमलों (Terrorist Attacks) से निपटने के सरकार के तरीके में बहुत बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) का नाम न लेते हुए कहा कि पड़ोस में वर्तमान सुरक्षा वातावरण (Security Environment) चिंता का एक गंभीर कारण है.

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि पुलवामा हमला (Pulwama Attack) रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए लगातार खतरे की याद दिलाता है. इससे पहले एयरफोर्स डे के मौके पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. यह भी पढ़ें- Air Force Day 2019: वायुसेना दिवस और दशहरा के मौके पर आज देश को मिलेगा पहला राफेल, तीनों सेना प्रमुखों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि.

बता दें कि भारतीय वायुसेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को की गई थी. भारतीय वायुसेना आज 87वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर विभिन्न विमान अपने करतब दिखाएंगे.