वायुसेना प्रमुख बनते ही आरकेएस भदौरिया ने भरी हुंकार, कहा- राफेल आने से चीन और पाकिस्तान पर हम पड़ेंगे भारी
भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना प्रमुख पद से बीएस धनोआ (B S Dhanoa) सोमवार को सेवानिवृत हो गए और उनकी जगह एयरमार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Air Marshal RKS Bhadauria) ने पदभार संभाला लिया है. नई जिम्मेदारी संभालते उन्होंने हुंकार भरी है. राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने बालाकोट जैसी स्ट्राइक पर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम तब भी तैयार थे, हम अगली बार के लिए भी तैयार हैं. पाकिस्तान के परमाणु धमकी पर कहा कि ये पाकिस्तान की अपनी सोच है और हमे जो करना है वो करेंगे. इसके साथ ही राफेल पर जिक्र के दौरान उन्होंने कहा कि ये चीन और पाकिस्तान दोनों पर भारी पड़ेंगे. राफेल की तकनीक हमारे लिए गेम चेंजर होगी. राकेश कुमार सिंह भदौरिया की गिनती इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के सबसे बेहतरीन पायलटों में की जाती है.

राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Air Marshal Rakesh Kumar Singh Bhadauria) को सन 2002 में वायुसेना मेडल, साल 2013 में अति विशिष्ट सेवा मेडल और साल 2018 में परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हो चुके है. इसके साथ ही भदौरिया 36 राफेल विमानों की खरीद के लिए बनी निगोशिएशन टीम का हिस्सा भी रहे है.बता दें कि राकेश कुमार सिंह भदौरिया (Rakesh Kumar Singh Bhadauria) की गिनती इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) के सबसे बेहतरीन पायलटों में की जाती है. इसके साथ ही भदौरिया अब तक चर्चित राफेल (Rafale) विमान सहित 27 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ा चुके है.

यह भी पढ़ें:- DRDO ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, पलक झपकते ही दुश्मनों का हो जाएगा खात्मा.

वीडियो 

एयर मार्शल ने वायु सेना में कई अहम पदों पर सेवा दी है. एयर मार्शल भदौरिया रूस में भारतीय दूतावास में एयर अताशे भी रहे हैं। वायु सेना का उप प्रमुख बनने से पहले वह प्रशिक्षण कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ थे. उप वायु सेना प्रमुख को उनके करियर के दौरान परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल और वायु विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा गया है.