Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर एक दुखद हादसा हुआ है. स्टेशन पर खड़ी एक तेल के मालगाड़ी टैंकर पर चढ़ते समय के शख्स करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मालगाड़ी टैंकर पर चढ़ने के बाद शख्स का सिर ओवरहेड बिजली की तार को टच हो गया. जिसके उसकी जान चली गई. शख्स को करंट लगने के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तेल के मालगाड़ी टैंकर पर चढ़ रहा है. मालगाड़ी पर चढ़ने के बाद उसका सिर जैसे ही ओवरहेड बिजली की तार से टकराता है. उसके ठीक बाद एक जोर से धमाका होता है और वह नीचे आ गिरता है. धमाके की खबर सुनने के बाद रेल से जुड़े कर्मचारी भागकर आते हैं. उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Video:
जळगाव रेल्वे स्थानकावर रेल्वेच्या तारांच्या विद्युत धक्क्याने अनोळखी व्यक्तीचा दुर्दैवी मृत्यू#marathinews pic.twitter.com/9uC5LaTvjM
— News18Lokmat (@News18lokmat) July 15, 2023













QuickLY