Maharashtra Shocker: जलगांव रेलवे स्टेशन पर हादसा, ओवरहेड बिजली की तार की चपेट में आने से शख्स की मौत (Watch Video)
Dead | Photo: PTI

Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर एक दुखद हादसा हुआ है. स्टेशन पर खड़ी एक तेल के मालगाड़ी टैंकर पर चढ़ते समय के शख्स करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. मालगाड़ी टैंकर  पर चढ़ने के बाद शख्स का सिर  ओवरहेड बिजली की तार को टच हो गया. जिसके उसकी जान चली गई. शख्स को करंट लगने के बाद वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह तेल के मालगाड़ी टैंकर पर चढ़ रहा है. मालगाड़ी पर चढ़ने के बाद उसका सिर जैसे ही ओवरहेड बिजली की तार से टकराता है. उसके ठीक बाद एक जोर से धमाका होता है और वह नीचे आ गिरता है. धमाके की खबर सुनने के बाद रेल से जुड़े कर्मचारी भागकर आते हैं. उसे अस्पताल पहुंचाया जाता है. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Video: