UP: मैरिज होम में 45 वर्षीय शख्स का फंदे से लटका मिला शव, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: आगरा के विजय नगर कॉलोनी (Vijay Nagar Colony) स्थित नवरंग मैरिज होम (Navrang Marriage Home) में शनिवार को फंदे से शव लटका हुआ मिला. फंदे से शव लटका देखा मैरिज होम की तरफ से इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला बता रही है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.

परिजनों की तरफ से दी गई शिकायत के अनुसार 45 वर्षीय राजेश अपनी पत्नी से शुक्रवार की रात करीब दस बजे घर से निकला था. रात में घर नहीं आने पर पत्नी ने उसकी तलाश की. मगर, उसका कोई सुराग नहीं लग सका. शनिवार सुबह  नौ बजे नवरंग मैरिज होम जंगले से फंदे से राजेश का शव लटका मिला. Noida: नोएडा में ओयो होटल में फैक्टरी मालिक का शव बरामदयह भी पढ़े:

शव बरामद होने के बाद  थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. जांच की जा रही है.  पुलिस शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.