साध्वी प्रज्ञा ने संसद में मांगी माफी, गोडसे को देशभक्त बताने पर मचा था हंगामा
प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Photo Credits: ANI )

नई दिल्ली:- मध्यप्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ( MP Pragya Thakur) नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताकर विवादों में घिर गईं थी. जिसके बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने लोकसभा (Lok Sabha) में माफी मांग ली. उसके साथ उन्होंने कहा कि मैं महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) जी के देश के प्रति योगदान का सम्मान करती हूं. उन्होंने कहा मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए मैं खेद प्रकट करते हुए क्षमा मांगती हूं. उन्होंने कहा कि इसी सदन में मुझे टेररिस्ट कहा गया. अदालत में मेरे खिलाफ कोई भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. उन्होंने कहा मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. मुझे ऐसा कह के अपमानित किया है. वहीं सदन में विपक्ष ने महात्मा गांधी अमर रहें नारा लगाना शुरू कर दिया.

बता दें कि लोकसभा में बहस के दौरान गोडसे को देशभक्त बता दिया था. इस पर हंगामा हुआ और लोकसभा की कार्यवाही से उनके बयान को हटा दिया गया था.पेश हुए एसपीजी संशोधन बिल पर बहस चल रही थी. द्रमुक सांसद ए. राजा ने बहस के दौरान महात्मा गांधी की हत्या से जुड़े नाथूराम गोडसे के बयान का हवाला दिया. यह सुनते ही बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर खड़ीं होकर चीख पड़ीं. उन्होंने गोडसे को देशभक्त बताते हुए ए. राजा के बयान का विरोध किया. प्रज्ञा सिंह ठाकुर की ओर से नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने के बाद सदन में हंगामा खड़ा हो गया. आखिरकार लोकसभा की कार्यवाही से इस बयान को हटाना पड़ा.

गौरतलब हो कि प्रज्ञा सिंह ठाकुर का यह पहला ऐसा बयान नहीं है, जिसकी वजह से विवाद खड़ा हो गया है. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश के आगर मालवा में प्रज्ञा ने महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था, जिस पर काफी बवाल हुया था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कहा था कि वह इस बयान के लिए उन्हें कभी मन से माफ नहीं कर पाएंगे. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक कार्यक्रम में प्रज्ञा ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था, (महात्मा) गांधीजी राष्ट्रपुत्र हैं.