नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) पर रविवार सुबह से ही दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलाबारी हो रही है. शुरूआती गोलीबारी पाकिस्तान सेना द्वारा की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब दिया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के दिगवर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी. सूत्रों ने कहा, 'उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू की. हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस दौरान हमारी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ.'
बता दें कि पाकिस्तान के मेजर जनरल ने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी थी. पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लंदन में कहा था कि भारत अगर पाकिस्तान के अंदर एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिमाकत करता है तो जवाब में उसे 10 सर्जिकल स्ट्राइक हमलों का सामना करना पड़ेगा. यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- भारत में करेंगे ' 10 सर्जिकल स्ट्राइक', कब सुधरेगा पाकिस्तान?
इतना ही नहीं गफूर ने ये भी कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई करने के बारे में सोचते हैं, उन्हें पाकिस्तान की क्षमताओं पर भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए. आसिफ गफूर ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ विदेश यात्रा के दौरान ये बात कही है. यह भी पढ़ें- इमरान खान ने फिर किया PM मोदी को कॉपी, पाक में भारत की इस बड़ी योजना को किया शुरू