Video: वीआरजी कॉलेज की 950 छात्राओं को फेल करने का आरोप, विद्यार्थियों ने किया वीसी आवास के बाहर प्रदर्शन, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में छात्राओं का आक्रोश
Credit -(Twitter -X)

Video: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्राओं को जानबुझकर फेल करने का आरोप लगा है. विजया राजे सिंधिया गर्ल्स कॉलेज मुरार के सैकड़ो छात्राओं का ये आरोप है. जानकारी के मुताबिक़ करीब 950 छात्राओं को फेल किया गया. सभी छात्राएं बी.कॉम की विद्यार्थी है.

फेल करने से नाराज छात्राओं ने वीसी के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस समय एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने भी इनका साथ दिया. छात्राओं का कहना है की उन्हें तीन विषयों में फेल कर दिया गया है. छात्राओं के मुताबिक़ ज्यादातर विद्यार्थियों को 0 और 1 नंबर दिए गए है. ये भी पढ़े :Gwalior: पानी की मोटर से घर में दौड़ा करंट, पिता और बेटे की हुई मौत, मां बेटी भी झुलसे, मध्यप्रदेश के ग्वालियर की घटना

ग्वालियर में छात्राओं का विरोध प्रदर्शन 

इस दौरान एनएसयूआई के सदस्य ने जानकारी देते हुए बताया की लगातार एक साल से जीवाजी विश्वविद्यालय के हर रिजल्ट में गड़बड़ियां आ रही है. उन्होंने कहा की ये सब केवल सरकारी कॉलेज के साथ हो रहा है. 1500 छात्राओं में से 950 छात्राओं को तीन-तीन विषयों में फेल किया गया है. इस दौरान दोबारा आंसर शीट चेक करने की मांग की गई है.