सोशल मीडिया पर कई बार कुछ वीडियो ऐसे वायरल हो जाते हैं. जिन्हें देखने वाले हैरान हो जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो को लोग गलत नाम से शेयर कर देते हैं जो कि उस जगह का होता ही नहीं है, एक ऐसा ही मामला उस वक्त सामने आया जब सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने एक शख्स को ट्वीट पर उसके वीडियो का जवाब दिया. दरअसल एक ट्वीटर यूजर बिनोद नामक एक शख्स ने एक वीडियो शेयर कर सीएम केजरीवाल की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि देखिए सीएम केजरीवाल जी दिल्लीवालों को वेनिस (Venice) का टूर डीटीएस की बस में करा रहे हैं. वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पानी में डूबी हुई है और उसके अंदर से एक बस जा रही है.
बस के अंदर भी पानी भरने लगा है. वहीं बस में सवार यात्री अपने आपको सुरक्षित रखते हुए सीटों के उपर बैठे हैं. वहीं इस ट्वीट के जवाब में आम आदमी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल से बड़े ही सादगी भरे अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि, बिनोद जी यह वीडियो दिल्ली का नहीं है. बल्कि राजस्थान का है. दरअसल पिछले महीने दिल्ली में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया था.
आम आदमी पार्टी का ट्वीट:-
BINOD, this video is not from Delhi but Rajasthan.
News link : https://t.co/Nc6MQAtGWQ https://t.co/bzftUQW77Q
— AAP (@AamAadmiParty) August 13, 2020
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो राजस्थान की राजधानी जयपुर का है. जहां शहर की मुख्य सड़क नारायण सिंह सर्किल पर बारिश के बाद पानी भर गया और पानी का स्तर 5 से 6 फीट तक पहुंच गया. इस दौरान जब उसी रास्ते से एक लो फ्लोर बस गुजरी तो उसमें कमर तक पानी भर आया. वहीं पानी भरने से बस के भीतर अफरातफरी मच गई और बस में बैठे यात्री चीख-पुकार करने लगे और अपनी सीटों पर खड़े हो गए.